breaking 1

Visitors have accessed this post 34 times.

हाथरस : शहर में नहीं रुक रहा बंदरों का आतंक खूंखार होते जा रहे हैं बंदर।
बता दें कि इन दिनों बंदरों के काटने से काफी लोग घायल हो रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है। गत दिवस शहर के मोहल्ला रमनपुर में छत पर बैठी एक वृद्वा पर बन्दरों ने हमला कर उसे काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। यह एक पहला मामला नहीं है इससे पहले भी तमाम जगह बन्दरों के काटने से लोग घायल हुए हैं। मगर जिला प्रशासन हो या फिर नगर पालिका खूंखार बन्दरों के लिये कोईभी ऐसा कदम नही उठा रहे जिससे आम आदमी को इन बंदरों से निजात मिल सके। भले ही नगर पालिका ने वोर्ड बैठक में बन्दरों को पकड़ने का प्रस्ताव रखा है,लेकिन अभी तक उस पर कोई भी कार्यवाही नही हुई है। शहर के लोगों का कहना है कि लोग कभी भी घर के बाहर टहलें या फिर बाजार से सामान लेकर लौटें , बन्दर अब लोगों डरते नही है बल्कि उन पर हमला कर उन्हे घायल कर देते है।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :