breaking 1

Visitors have accessed this post 50 times.

सिकंदराराऊ : सरला नारायन ट्रस्ट का वार्षिक आयोजन इस वर्ष 29 दिसंबर रविवार को आयोजित होगा।
ट्रस्ट के सचिव चित्रांश सक्सेना और प्रवक्ता सारांश सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष का कार्यक्रम हर वर्ष के कार्यक्रमों से भव्य रूप में होगा। इसलिए इस बार का “डा.विष्णु सक्सेना गीत सम्मान” गीतकार अर्जुन सिंह चाँद को विश्व के हास्य सम्राट चार लाइन फेम सुरेन्द्र शर्मा के हाथों से दिया जायेगा। उनकी सहमति मिल चुकी है। कार्यक्रम हुमेरा गेस्ट हाउस में शाम 7 बजे से होगा।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :