breaking 1

Visitors have accessed this post 67 times.

सिकंदराराऊ : कोतवाली क्षेत्र के गांव भटीकरा में नामजद लोगों ने उधार के रुपए मांगने पर मां बेटों को मारपीट कर घायल कर दिया।
बच्चू सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी गांव भटीकरा थाना सिकंद्राराऊ ने रिपोर्ट लिखवाई है कि 31 अक्टूबर 2024 को उसने अपने गांव के ही जगबीर सिंह पुत्र शालिगराम से अपने रुपए मांगे थे । इसी बात पर जगबीर और उसकी पत्नी गुड़िया देवी तथा लड़की शिवानी और मोनिका ने एकजुट होकर गालियां देते हुए मेरे साथ लाठी डंडे और लात घूँसों से मारपीट की। बचाने आए मेरे भाई अजय और मां चंद्रवती को भी मारपीट कर घायल कर दिया।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें: