Visitors have accessed this post 64 times.

हाथरस : मथुरा के छाता से आई बन्दर पकड़ने वाली टीम ने न्यायालय एंव किला क्षेत्र में जाकर बन्दरों को पकड़कर एक जाल में एकत्रित किया। कई वर्षों से लोगों की मांग चली आ रही थी कि जनपद में जगह-जगह बन्दरों की संख्या बढती जा रही है और ऐसे में बन्दर भी लोगों पर हमला कर रहे है। साथ लोगों को बन्दरों के डर से निकला भी दूसवार हो गया है। ऐसे में नगर पालिका बोर्ड की बैठक की बन्दर पकड़ने का प्रस्ताव रखा था जोकि बोर्ड बैठक में सर्वसमत्ति पास हुआ और उसके बाद नगर पालिका टीम ने बन्दर पकड़ने वाली टीम से सम्पर्क किया तो उन्हे पालिका की सभी शर्तों के बाद हाथरस शहर में बन्दर पकड़ने वाली टीम ने अपना कार्य शुरू कर दिया। अब शहर में जगह-जगह बन्दर पकड़ने वाली टीम नगर पालिका की ओर से मिली सूची के आधार पर अपना काम कर रही है। ऐसे में हाथरस नगर वासियों को बन्दरों से बडी राहत मिलेगी|

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :