breaking 1

Visitors have accessed this post 53 times.

सिकंदराराऊ : थाना सिकंदराराऊ के गांव गिनोली किशनपुर निवासी शिक्षक प्रशांत यादव पुत्र अजय यादव (35 वर्ष) की बुधवार को हार्ट अटैक से लखीमपुुर खीरी में मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और शव को गांव गिनोली किशनपुर ले आये । गुरुवार की सुबह गमगीन आँखों से प्रशांत का दाह संस्कार किया गया।
प्रशांत यादव पुत्र अजय यादव तीन भाई बहन थे। छोटा भाई प्रदीप पिता अजय के साथ खेती में मदद करता था। कुछ वर्ष पूर्व प्रियंका की शादी जलेसर हुई थी। 2014 में एटा निवासी रिंकी से प्रशांत की शादी हुई थी । 2018 में लखीमपुर खीरी विकास क्षेत्र पलिया के गांव गदनिया में सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में तैनाती हुई। 18 दिसम्बर बुधवार को लखीमपुर खीरी में प्रशांत की अचानक तबियत बिगड़ गई और पड़ोसियों की मदद से प्रशांत को अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित करते हुए बताया कि प्रशांत की मौत हार्ट अटैक से हुई हैं। सूचना मिलने पर परिजन पहुंच गए और शव को गांव गिनोली किशनपुर ले आये । प्रशांत के 4 वर्षीय लडके ने प्रशांत को मुखागनि दी और गांव में सभी की आँखे नम रही।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें: