Visitors have accessed this post 61 times.
सिकंदराराऊ : हुसैनपुर ग्राम पर NH-91 हाईवे पर लम्बे समय से लगी लाईटे नहीं जलती है जिससे रात्रि में अंधेरा बना रहता है तथा अंधेरे की वजह से आये दिन घटनायें होती रहती हैं। जबकि हुसैनपुर ग्राम के दोनों तरफ आबादी की बसावट है। जनसमस्या को ध्यान मे रखते हुए हाईवे के अधिकारी व जिलाधिकारी हाथरस से अति शीघ्र लाईटे जलवाने की मांग की है। भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने प्रेसवार्ता में कहा कि उक्त समस्या से केवल हुसैनपुर के लोग ही नहीं दर्जनों गाँव कौडरा, खेडा सुल्तानपुर, मीरपुर, पहाडपुर, अरनौट, ऊदपुर, अमौसी, गिनौली किशनपुर गाँव इस समस्या से परेशान है। प्रेसवर्ता के समय प्रमुख रुप से शशांक यादव, रणेन्द्र यादव,होरीलाल यादव, चन्द्रवीर यादव, रामनिवास यादव, बीरेश यादव, अर्जुन यादव, दिनेश यादव, हरी सिंह यादव, राजेन्द्र सिंह यादव, रामवीर सिंह यादव, देवा बघेल, दिनेश बाल्मीकि, गीतम सिंह यादव, प्रबेन्द्र यादव, नत्थू सिंह यादव, नरेन्द्र सिंह यादव, हरीशंकर निराला, बनी सिंह जाटव, अरविन्द जादौन, राजीव जादौन, सुरेश सविता, बीरेंद्र बघेल आदि मौजूद थे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :