Visitors have accessed this post 35 times.
सिकंदराराऊ : शहर में दि ग्लोबल इण्डिया शिक्षा समिति द्वारा संचालित ग्लोबल इंस्टीटयूट पर “तुलसी चित्र बनाओ” प्रतियोगिता आयोजित की गयी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ तुलसी पूजन के साथ किया गया। इंस्टीटयूट प्रबन्धक अर्चना यादव ने माँ शारदे व तुलसी जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व विद्यार्थियों ने तुलसी के समक्ष पुष्प माला अर्पित कर प्रतियोगिता में चित्र बनाना शुरू किया। संस्था सचिव अवनीश यादव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखते हुए 25 दिसम्बर को तुलसी दिवस अवश्य मनाना चाहिये और हमारी सरकार को भी अपने देश में इस दिन को ख़ास बनाने के लिए कुछ कदम आगे बढ़ाना चाहिए। हम सन् 2012 से लगातार इस दिवस को अपने विद्यार्थियों के साथ मनाते आ रहे हैं। साथ ही तुलसी के विभिन्न गुणों के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया गया। इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर अंकित, राहुल, शिवांश, सूर्यांश, रोहित, आकाश, रंजीत, शिवम्, यश प्रताप, शौर्य प्रताप, प्रयांशु, आर्यन, शिवांगी, सुगन्ध, तुलसी, तनू, अनू, बीना, बबिता, कीर्ती, निशा, आरोही, गुन्जन, दिव्या आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :