Visitors have accessed this post 47 times.
हाथरस : पूस माह में पूजा अर्चना का आयोजन नगर में विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है वहीँ श्री गणेश मित्र मंडल एव पूर्व सभासदों द्वारा होली गली स्थिति श्रीचमत्कारी गणेश भगवान मन्दिर पर पूस माह के प्रथम बुधवार के सुअवसर पूजा अर्चना का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजकों द्वार खिचड़ी प्रसादी का वितरण किया। होली गली स्थिति चमत्कारी श्री गणेश मन्दिर पर पूस माह के बुधवार को भव्य दीप आरती का आयोजन किया गया। पूर्व सभासदों द्वारा श्री गणेश भगवान की आरती उतारकर समाज कल्याण की कामना की। आयोजक मंडल द्वारा सभी को पीत वस्त्र पहनाकर स्वागत एव सम्मान किया गया। आरती में काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। श्री गणेश मित्र मंडल के अध्यक्ष मनीष कूलवाल ने बताया कि चमत्कारी श्री गणेश जी मन्दिर पर पूस माह के प्रत्येक बुधवार को विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रसादी का आयोजन किया जायेगा। 01 जनवरी के बुधवार को भगवान श्री गणेश जी की 101 दीपों से भव्य आरती की जायेगी। उन्होंने सभी धर्मप्रेमी जनता जनार्दन से आह्वान करते हुये कहा है कि पूस माह के प्रत्येक बुधवार को होली गली स्थिति चमत्कारी श्री गणेश जी के दर्शन करके एव प्रसादी ग्रहण कर पूण्य लाभ लें। इस अवसर पर पूर्व सभासद नरायन लाल ,पूर्व सभासद वीरेंद्र महौर , पूर्व सभासद श्री भगवान वर्मा , पूर्व सभासद हरप्रसाद माहौर ,पूर्व सभासद प्रतिनिधि हिमांशु मिश्र ,पूर्व सभासद प्रतिनिधि एव सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर , रबि फोटो बाले , दिबाकर बमा शुनील ठाकुर शायम वर्मा पसात वर्मा , ऐल पी लाला , मटरुमल सिलबर बाले , टालीबाल लाला , टिकु अग्रवाल, दिपेश शर्मा ,आदि मौजूद रहे।
INPUT – BUERO REPORT
यह भी देखें :