Visitors have accessed this post 38 times.

सिकंदराराऊ : मंगलवार की शाम जिला अधिकारी राहुल पांडेय ने कस्बे के रेन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। और संबंधित अधिकारियों को रेन बसेरों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए व रेलवे स्टेशन जाकर असहाय लोगों को कंबल वितरित किए । मंगलवार लगभग शाम 7:00 बजे जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने पंत चौराहा स्थित रेन बसेरा में पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद जिलाधिकारी नगर पालिका स्थित रेन बसेरा में पहुंचे जहां उन्होंने रजिस्टर चेक किया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बताया सरकार के निर्देश पर शीत लहर के चलते कोई भी असहाय व्यक्ति रात में रोड पर न दिखे जिसको लेकर सभी जगह रेन बसेरा बनाए गए हैं । रैन बसेरों में कोई भी कमी न हो पाए और साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी श्यामवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राठी, अधिशासी अधिकारी श्री चंद्र, तहसीलदार प्रमेश कुमार,कस्बा इंचार्ज मनु यादव, नगर पालिका अध्यक्ष मुशीर कुरैशी, राज वार्ष्णेय, कृष्ण माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें :