Visitors have accessed this post 31 times.

सादाबाद : मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस के निर्देशानुसार आज सादाबाद इंटर कॉलेज सादाबाद में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं एवं छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जानकारी दी गई साथ ही मनदूत एवं मनपरियो को उनके इस विषय पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गयाl इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि जो व्यक्ति शारीरिक मानसिक एवं संवेगात्मक रूप से हर परिस्थिति में समन्वय सामंजस्य बनाए रखता है उसे ही स्वस्थ कहते हैं इसलिए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का जीवन में बड़ा महत्व है स्वास्थ्य विभाग सीएमओ कार्यालय से पधारी श्रीमती नीलिमा, श्रीमती संध्या गोस्वामी, एवं ललित प्रताप सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं उसके उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया इस अवसर पर मु0 इमरान, संजय पाल सिंह, धर्मवीर सिंह, कपिल गुप्ता आदि शिक्षक उपस्थित रहे अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गयाl

INPUT – RANJEET KUMAR

यह भी देखें :