breaking 1

Visitors have accessed this post 44 times.

सिकंदराराऊ : 22 फरवरी दोपहर लगभग बारह बजे शोभा पत्नी बबलू कुमार अपनी सांस सरोज देवी के साथ घरेलू कार्य में व्यस्त थी | गांव के ही शिवकुमार, विष्णु और राजीव घर में जबरदस्ती घुस आए और सास बहू के साथ गाली गलौज करने लगे, सास बहू द्वारा विरोध किया गया तो सास बहू को जमकर मारा पीटा, महिलाओं ने जब शोर मचाया तो तीनों नामजद जान से मारने की धमकी देकर भाग गए |दोनों महिलाओं के गंभीर चोटें आई हैं | उक्त मामले में शोभा देवी के पति बबलू कुमार ने तीनों नामजदों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है |
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :