Visitors have accessed this post 43 times.

सादाबाद : राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा सादाबाद हाथरस की राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के सप्तम दिवस में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया l यह आयोजन डॉ मृदुला गौतम (प्रभारी प्राचार्य) की अध्‍यक्षता मे कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णा कुमारी के दिशानिर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय केशव कुमार शर्मा ( प्रांत प्रचार प्रमुख, आगरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) , एवं पूर्व प्राचार्य प्रो. (डॉ.) श्री निवास यादव जी के कर-कमलों से माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।स्वयं सेवक सेविकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और लक्ष्य गीत का गायन किया l स्वयंसेवक सेविकाओं ने नशा मुक्ति एवं दहेज ना लेने की समस्त प्राध्यापकों के साथ प्रतिज्ञा ली और पुस्तक का पाठ किया तत्पश्चात स्वयं सेवक सेविकाओं ने नशा मुक्ति और विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर दहेज प्रथा पर नाटक प्रस्तुति के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये l मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रध्यापको द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत हुई सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र से पुरुस्कृत किया गया।सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी योगेश वं सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका माधवी गोयल घोषित की गई। अनुशासित स्वयंसेवियों में अभय प्रताप सिंह एवं कृतिका निमकर को पुरुस्कृत किया। पुरुस्कार वितरण मे रितु रावत, सलोनी, प्राची, दीपक मालती स्वरूप, देवेश कुमार आदि स्वयंसेवियों का योगदान रहा। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन मे कहा कि ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राष्ट्रीय सेवा योजना दोनों में स्वयं सेवक एवं सेविकाओ द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान किया जाता है सभी को अपने राष्ट्र और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए’ कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियो को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार ज्ञापन डॉ. कृष्णा कुमारी (कार्यक्रम अधिकारी) ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं श्री नीरज जी उपस्थित रहे। आख्या प्रकाशन में मीडिया प्रभारी डॉ. गोविंद चावला जी का विशेष योगदान रहा। भोजन व्यव्स्था में ओम सिंह का योगदान रहा।

INPUT – RANJEET KUMAR 

यह भी देखें :