Visitors have accessed this post 41 times.
सिकंदराराऊ : हिंदी प्रोत्साहन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल ने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा हिंदी में शपथ लेने का स्वागत किया है। मुख्य न्यायाधीश के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अन्य सभी न्यायालयों के न्यायाधीशों से निवेदन किया है कि वे हिंदी में कार्य करना प्रारंभ करें। जिससे हिंदी भाषी देश भारत के लोग कार्यवाही के संबंध में स्वयं जान सकें कि क्या हुआ? उन्होंने कहा कि विदेशी भाषा अंग्रेजी जो कि शोषण की भाषा है, उसमें कार्य करने से आम नागरिकों को व वादकारियों को किसी अधिवक्ता अथवा किसी अंग्रेजी पढ़े लिखे व्यक्ति का मुंह ताकना पड़ता है । श्री शूल ने देश भर के अधिकारियों कर्मचारियों व अंग्रेजी माध्यम से विद्यालय चलने वाले लोगों से भी आग्रह किया है कि वे मातृभाषा हिंदी हिंदी को सम्मान प्रदान करें। उन्होंने आगे कहा कि बड़े दुख व दुर्भाग्य की बात है कि देश को स्वतंत्र हुए इतने दिनों के बाद भी हम विदेशी भाषा अंग्रेजी के प्रति इतना अधिक मोह पाले हुए हैं कि अपनी मातृभाषा हिंदी की उपेक्षा की जाती है। मुख्य न्यायाधीश को हिंदी प्रोत्साहन समिति की ओर से एक आभार पत्र भी प्रेषित किया जाएगा।
INPUT – VINAY CHATURVEDI
यह भी देखें :