Visitors have accessed this post 1155 times.

‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द ही निर्देशक जेपी दत्ता की फिल्म ‘पलटन’ में काम करती नजर आएंगी। इसके अलावा वो टीवी  ‘कयामत की रात’ में भी वो दिखाई दे रही हैं।  शो की दिलचस्प कहानी ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। हालांकि, इस शो का सबसे चौंका देने वाला पहलू था इस शो की मुख्य किरदार सुहासिनी की मौत। दीपिका कक्कड़ द्वारा निभाए जा रहे इस किरदार के दूसरे ही एपिसोड में मौत हो जाती है।