Visitors have accessed this post 417 times.

TV30 INDIA (रिपोर्ट:- प्रदीप गुप्ता): श्रावस्ती जिला मुख्यालय भिनगा स्थित जिला सयुक्त जिला चिकित्सालय पर महिला चिकित्सक की मनमानी का मामला प्रकाश मे आया है। जब मीडिया ने डा0दीप शिखा मिश्रा की कुर्सी खाली देख प्रतीक्षा कर रहे मरीज व तीमारदारो से बात की तो उन्होने बताया कि डाक्टर साहब बीते 2 घण्टे से गायब है। वही दूसरी तरफ यह भी मालूम हुआ कि डाक्टर साहब अपने कमरे पर मरीज से फीस लेकर देख रही है।जिससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि चिकित्सक मरीजो के प्रति कितना संवेदनशील है। फिलहाल एक बात तो साफ हो जाती है कि ऐसे चिकित्सको को दूर दराज से आने वाले मरीजो को चिकित्सक व संसाधन के जगह सिर्फ सरकारी व्यवस्था का शिकार होनेा पड़ता है।

मरीजो व तीमारदारो मे एक संदेश यह भी जाता है सरकार भले ही स्वास्थ्य सेवा के लिए करोड़ो रूप्ए खर्च कर रही हो या नए नए प्रोग्राम चला रही हो लेकिन उन सभी पर ऐसे लापरवाह चिकित्सक पानी फेरते नजर आ रहे है। जिससे तीमारदारो मे व्यवस्था के प्रति नाराजगी दिखाई दे रही है। तीमारदार अपने मरीजो को प्राइवेट क्लीनिक पर बेहतर इलाज कराने के लिए ले जाते हुए देखे गए। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन द्वारा नदारद रहने वाले चिकित्सक पर क्या कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता को सरकार की संसाधन व सुविधाए आसानी से मुहैया हो सके।