Visitors have accessed this post 1059 times.

हाथरस। आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे की टीम ने सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत दोपहिया एवम् चार पहिया वाहन चालकों को सड़क पर चलने के नियमों से अवगत कराया।

आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना को लेकर नेशनल हाईवे की ने आज रूहेरी बाई पास के नजदीक वाहन चालकों को वाहन चलाने के गुर सिखाए साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर एवम् चलते समय मोबाइल से बात न करने के बारे में बताया वहीं चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने के साथ साथ नशा न कर के वाहन चलाने के बारे मेे बताया। नेशनल हाईवे की टीम के इस प्रयास की पूरे क्षेत्र में भुरी भुरी प्रशंसा सभी क्षेत्र वासियों ने की।

नेशनल हाईवे के कॉरिडोर मैनेजर मोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर कम से कम दुर्घटना हो ये हमारा हमेशा प्रयास रहता है इस प्रकार के आयोजन हम अधिकतर चलाते रहते है जिससे वाहन चालक जागरूप होते रहे और सड़क से सम्बन्धित सभी नियमों का पालन करें। हाईवे की टीम में सुनील कुमार के साथ कई हाईवे पेट्रोलिंग करने वाले लोग देर शाम तक सभी वाहन चालकों को नियम बताते देखे गए।