Visitors have accessed this post 1130 times.

कौन बनेगा करोड़पति एक बहुचर्चित कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम ने बहुत से गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों को करोड़ पति बना दिया , लोग भी इस कार्यक्रम को अपने किश्मत की चाबी के तौर पर देखने लगे हैं , KBC के प्रति लोगों की दीवानगी एवं विश्वास का फायदा अब फिशिंग (निजी जानकारी चुराकर आर्थिक अपराध) करने वाले उठा रहे हैं , जो कि imo अकाउंट के तहत लोगों को वाइस काल कर KBC द्वारा पचास लाख का इनाम दिये जाने की बात कहते हैं और बात चीत के दौरान बड़ी सफाई से आपकी निजी जानकारी निकाल लेते हैं और आपके मोबाइल फोन को हैक कर आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं । KBC के नाम पर imo कालिंग के द्वारा फ्राड किये जाने का प्रचलन अभी नया नया है इससे सचेत रहें ।

आप इससे बचने के लिए कुछ सावधानियां बरत सकते हैं जैसे कि किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना अकाउंट बनाते वक्त अपनी पूरी जानकारी न फिल करें , किसी भी अपर्चित व्यक्ति या अपर्चित ग्रुपों पर न जुड़े और इसकी जानकारी होने पर पुलिस की साइबर सेल पर रिपोर्ट करें ।

रिपोर्ट : राजदीप तोमर