Visitors have accessed this post 458 times.

सासनी (हाथरस) : हाथरस के गली सीकना पान हाथरस में एक वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो ऐसी स्थिति में पूरे परिवार को क्वारंटीन तथा कोरोना जांच के लिए सासनी के प्रकाश एकाडमी में क्वॉरेंटाइन किया गया। यहां समुचित व्यवस्थाएं एवं साफ-सफाई न होने पर क्वारंटीन में रह रहे लोगों का जीना मुहाल है।

 

अग्रवाल सभा हाथरस के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने डीएम को एक पत्र में क्वारंटीन सेंटर पर समुचित व्यवस्थाओं को ठीक कराने की मांग की है। अपने मांग पत्र में श्री अग्रवाल ने कहा है कि सेंटर पर विद्युत व्यवस्था पंखा आदि ठीक नहीं है और यहां रहने वालों में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं भी सम्मिलित हैं। यहां मच्छरों के प्रकोप के कारण बच्चे और महिलायें बीमार हो सकते है। पत्र में लिखा है कि कहीं ऐसा ना हो कि क्वॉरेंटाइन में किए गए सभी परिवारीजन किसी अन्य कोई बीमारी से ग्रसित न हो जाएं। पत्र में आरोप है कि क्वारंटीन सेंटर में गंदगी के कारण वहां बैठना काफी मुश्किल हो रहा है, सफाई की व्यवस्था न होने के कारण यहां बदबू आ रही है। इसके अलावा यहां रह रहे लोगों को भोजन पानी की भी व्यवस्था ठीक नहीं है। आर ओ लगा होने के बावजूद भी उसमें पानी नही है। खाना भी समय से नहीं मिल पा रहा है। श्री अग्रवाल ने डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार से क्वारंटीन किए गये परिवार के लिए अच्छे स्थान पर समुचित साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं वाले स्थान पर क्वॉरेंटाइन कराने मांग की है। उनके साथ पत्र में मुकेश गर्ग गोटा वाले महामंत्री, विनोद कुमार अग्रवाल एडवोकेट कोषाध्यक्ष, व अग्रवाल सभा रजि0 के सभी पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर कर मांग की है।

यह भी देखे : आपके चेहरे को गर्मी के प्रकोप से बचायेगा यह खीरा पेस्ट

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp