Visitors have accessed this post 880 times.

हाथरस : इस कोरोना संकट के दौरान डाक्टर , पुलिस कर्मियों एवं सफाई कर्मियों ने एक योद्धा का रोल निभाया है और निभा रहे हैं और इन सब में सबसे ज्यादा जो समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वो हैं हमारे पुलिस कर्मी लेकिन फिर भी हमारे पुलिस कर्मी टिके हुए हैं और ऐसे ही एक कोरोना योद्धा हैं हाथरस कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र जिन्होंने अभी पूर्व मे सादाबाद थाना प्रभारी के पद पर रहते हुए सादाबाद अपने क्षेत्र में कोरोना महामारी के कारण देश में लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरी करने वाले असहाय जरूरत मन्द लोगों को खाना व खाद सामिग्री उपलब्ध कराई थी व प्रवासी मजदूरों को भी खाना खिलाकर उनके घर पहुचाने का कार्य किया था, ऐसे कोरोना योद्धा कोतवाली प्रभारी हाथरस जगदीश चन्द का आज समाज सेवी कुंवर राजबाबू गहलोत उर्फ राजा प्रदेश प्रभारी लोक न्याय संस्थान , मण्डल प्रभारी दीपक राणा , जिला प्रभारी चौधरी बिजेन्द्र सिंह ने साल उड़ाकर मुकुट माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया इस दौरान जिलाध्यक्ष शकील अहमद सेफी, ठाकुर अवन चौहान मण्डल उपाध्यक्ष मदर टेरेसा फाउंडेशन इरशाद बाबू उपाध्यक्ष कुंवर ताविश राना यूथ स्टूडेंट्स विंग चेयरमेन मदर टेरेसा बिलाल फारूकी सचिव सरदार सुरजीतसिंह जिलाउपाध्यक्ष भीम आर्मी आदि मौजूद रहे ।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी देखे : अनोखी जीवो के अनोखी अंडे

हाथरस की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA न्यूज ऐप , नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp