Visitors have accessed this post 562 times.

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुदायन गोपी में वृक्षारोपण किया गया तथा समस्त लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया। प्रबंधन मुनेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य विनय चतुर्वेदी एवं मित्रेश चतुर्वेदी ने लोगों से पर्यावरण को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने और कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुधारने और इसे बिगाड़ने के लिए मानव जिम्मेदार है। ऐसे में हमें पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। कोरोना संकट के दौरान प्रकृति का नया रूप सामने आया है, जो बताता है कि यह दुनिया बहुत खूबसूरत है और इसे पर्यावरण को बेहतर बनाकर और सुंदर बनाया जा सकता है।
इस अवसर पर रमेश चंद्र उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, रुकमपाल सिंह, महेन्द्र सिंह, संजय सिंह जादौन आदि मौजूद थे ।

INPUT – अनूप शर्मा