Visitors have accessed this post 366 times.

कोविड-19 से बचाव हेतु मास्क, सेनेटाईजर व साबुन का किया वितरण

हाथरस : शुक्रवार को माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के अनुपालन में श्रीमती प्रतिभा सक्सेना, विशेष न्यायाधीश, पोक्सो अधिनियम हाथरस द्वारा राजकीय महिला सम्प्रेक्षण गृह, मथुरा एंव बाल सम्प्रेक्षण गृह, मथुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती प्रतिभा सक्सेना ने नारी निकेतन की अधीक्षका को
सम्प्रेक्षण गृह में साफ-सफाई एंव प्रतिदिन सेनेटाईजेशन एंव संवासनियों के मध्य उचित दूरी व मास्क एंव हाथों को बार-बार साफ किये जाने के निर्देश दिये गये।
कोरोना वायरस(कोविड-19) महामारी के फलस्वरूप उत्पन्न संकट की इस घड़ी में नारी निकेतन, मथुरा में जनपद हाथरस से सम्बन्धित संवासनियों एंव बाल सम्प्रेक्षण गृह, मथुरा में निरूद्ध किशोरों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारतीय नागरिक कल्याण एंव अपराध निरोधक समिति, हाथरस के सहयोग से प्राप्त मास्क, सेनेटाईजर, एंव साबुन वितरित किये गये। श्रीमती सक्सेना ने सभी संवासनियों से एंव किशोरों से अपने आस-पास साफ-सफाई रखने रखने की सलाह दी, जिससे सभी व्यक्ति स्वस्थ्य रह सकें। इस अवसर पर नारी निकेतन की अधीक्षिका एवं बाल सम्पे्रक्षण गृह के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

(अनूप शर्मा)