Visitors have accessed this post 597 times.

कालपी( जालौन)। कालपी कस्बा के मोहल्ला गायत्री नगर बटाऊ लाल मंदिर के समीप संचालित मां गायत्री विद्या मंदिर का हाई स्कूल परीक्षा परिणाम शत प्रतिशतरहा।इस बार विद्यालय सजल सैनी ने 84% अंक पाकर विद्यालय टॉप किया।
सजल के पिता महेश चन्द्र सैनी भी प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक हैं।और सजल सैनी मां गायत्री विद्या मंदिर के संस्थापक एस सी सैनी के भतीजे है।सजल का सपना वैज्ञानिक बनने का है।बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय स्टाफ ने उसके सपने साकार हो ईश्वर से ऐसी प्रार्थना की है।विद्यालय प्रबंधक आे पी सैनी ने बताया कि दूसरे नंबर पर हर्ष कुमार सैनी रहे जिनके 79%,कोमल के 75%,पिंकी प्रजापति के74%, खुशनूर राईन के 72%,इराम के 72%,राहुल सैनी के 72,कुंवर सिंह के 71%,सोनिया के 71%,कंचन पाल के 70%,रहे बाकी इस बार का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।विद्यालय प्रबंधन और स्कूल स्टाफ ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।वर्तमान में चल रहे कोरोना काल में अपने को सोशल डिस्टेसिंग में रखकर ऑनलाइन पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

 

INPUT – योगेश द्विवेदी