Visitors have accessed this post 245 times.

सिकंदराराऊ : हसायन में झमाझम बारिश के चलते गिरी दीवार गिर गई । जिसकी चपेट में आकर 3 बच्चों सहित 5 लोग गम्भीररूप से घायल हो गए। जिसमे उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम व नायब तहसीलदार ने पहुँचकर घटनास्थल का जायजा लिया ।
गांव खिटोली में बारिश के दौरान दीवार गिर गई । दीवार गिरने से दो भाई और उनके 3 बच्चे दीवार के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर गुल की आवाज सुन आसपास के लोगो ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक भाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे भाई और तीन मासूमों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे में धर्मेन्द्र सिंह पुत्र बाबू सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष की मौत हो गई। घायल मुकेश कुमार उम्र लगभग 38 वर्ष बताई जा रही है। इनके साथ 3 बच्चे भी हैं जो घायल है अर्चना उम्र 13 वर्ष, अनन्या उम्र 4 वर्ष आयुष उम्र 4 वर्ष ।घायलों का उपचार बागला जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर एसडीएम विजय कुमार शर्मा व नायव तहसीलदार सतेंद्र कुमार ने पहुँचकर घटना का निरीक्षण किया।

(अनूप शर्मा)