Visitors have accessed this post 323 times.

सितंबर महीने को उन्होंने न्यूटीशन माह घोषित किया इस उपलक्ष्य में सासनी इनरव्हील क्लब ने छपैटी में शिव मंदिर में गरीब बच्चों को खाने के लिए बंद पैकिट बनाकर हाथों को सैनी टाइज़ कराकर सोशल डिसटैस का ध्यान रखते हुए, पैकेटों में केले, भुने चना, बिस्कुट आदि सामान वितरण किया गया।
इस दौरान इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा रमा वार्ष्णेय ने बताया कि अपने निजी संपत्ति से कोरोना काल मे ंकई बार गरीब बेसहारा लोगो को खाने पीने का सामान वितरण किया है। उन्होने बताया इनरव्हील क्लब के द्वारा दो ऑक्सीजन पार्क और बनाए गए। जिसमें पहला पार्क डेढ़ सौ गज का उसमें सभी तरह के फूल के पौधे तुलसी के पौधे आदि लगाए गए है तथा दूसरा पार्क 15 फुट का बनाया गया उसमें तुलसी के पौधे गुलाब के पौधे अमरूद का पौधा जामुन के पौधे पौधे हरी मिर्च के पौधे बैगन तथा बंदगोभी और फूलगोभी के पौधे लगाए गए। इस मौके पर चार्टर प्रसीडेन्ट प्रज्ञा वार्ष्णेय, अमित अग्रवाल, रिन्की जादौन, अनामिका जैन, लवली गुप्ता, नमिता सिंघल, यश अग्रवाल, सरोज सिंह, राजकुमारी वार्ष्णेय,दीप्ती वार्ष्णेय, रेखा पडिंत, नेहा जैन, विजय आदि मौजूद थे।

INPUT – Avid Hussain