Visitors have accessed this post 398 times.

सासनी : 6 अक्टूबर। तहसील परिसर में लगाए गसे तहसील दिवस में मात्र 42 शिकायतें ही दर्ज की गई। जिसमें डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार के गांव बूलगढी प्रकरण के कारण सासनी न पहुंचने पर नायब तहसीलदार ने फरियादियों की फरियाद सुनी।
मंगलवार को आयेाजित तहसील दिवस में कोरोना वायरस का पूरा ध्यान रखते हुए ऐतिहात के तौर पर फरियादियों को एक-एक कर ही भीतर जाने दिया। और सभी को मास्क पहनकर भीतर जाने की इजाजद दी गई। पूरे दिन में मात्र 42 शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें 26 राजस्व, 3 बिजली और कृषि, 4 पुलिस संबधित शिकायतें की गई। वहीं एक नलकूप और एक अन्य शिकायत दर्ज की गई। जिसमें सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए नायब तहसीलदार ने संबधित अफसरों को निर्देश दिए। तहसील दिवस में नायब तहसीलदार, कानूनगा,े लेखपाल एवं संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

input: avid hussain