Visitors have accessed this post 250 times.

सिकंदराराऊ – अलीगढ़ रोड स्थित गांव में देवर पनाखर निवासी एक युवक को ऑनलाइन ठगी का शिकार शतिर ने बना लिया । शातिरों ने ट्रेक्टर का सौदा करके एक लाख सत्तर हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज कराई है।
गांव देवर पनाखर निवासी धर्मवीर पुत्र विजेंद्र सिंह ने ऑनलाइन दर्ज कराई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि 2 दिन पूर्व उसके मोबाइल पर एक कॉल आई थी। जिसमें ट्रैक्टर खरीदने के बारे में उसकी बातचीत हुई। दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति ने स्वयं को कोलकाता पश्चिम बंगाल का बताया। उसने 2 वर्ष पुराने एक ट्रैक्टर को साढे तीन लाख रुपए में तय कर दिया। ऑनलाइन ट्रैक्टर खरीद का सौदा तय होने के बाद अज्ञात व्यक्ति ने उससे खाते में ऑनलाइन एक लाख सत्तर हजार रुपए जमा करने तथा बाकी राशि का लोन कराए जाने के लिए कह दिया। इसके बाद झांसे में आकर धर्मवीर ने एक जन सेवा केंद्र के माध्यम से आरोपित के खाते में एक लाख सत्तर हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन उसने फोन करके पूछा कि ट्रैक्टर कब आएगा तो दूसरी ओर से पहले 70,000 रुपए फिर 50,000 मांगे गए। जो धर्मवीर ने जमा करने से मना कर दिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। वहीं ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है।

INPUT – अनूप शर्मा