Visitors have accessed this post 341 times.

सासनी : आईटीसी ई-चौपाल पिछले दो दशकों से किसानों के साथ जुड़ा हुआ है| आईटीसी ई-चौपाल द्वारा हाथरस जिले में अमरूद बागवानी को बढ़ावा देने के लिए आईटीसी ने सीआईएसएच, लखनऊ द्वारा पिंक गुआवा वैरायटी-ललित को किसानों तक पहुंचाया ताकि किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकें, इसी के साथ-साथ आईटीसी ने चौपाल प्रदर्शन खेत के माध्यम से गेहूं तथा धान के भी डेमो प्लॉट्स क्षेत्र में लगवाए जिसमें नई नई किस्में और आधुनिक कृषि की जानकारियां किसान भाइयों से साझा कराई। आज के ट्रेनिंग प्रोग्राम में सीआईएसएच, लखनऊ के रिटायर्ड प्रिंसिपल साइंटिस्ट और आईसीएआर के एमेरिटस साइंटिस्ट डॉ वीके सिंह ने ऑनलाइन ट्रेनिंग के माध्यम से किसान भाइयों से अमरूद बागवानी में उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान बताया तथा बेहतर बागवानी के विकल्पों को भी किसान भाइयों तक पहुंचाया तथा पूरी सहभागिता के साथ किसान भाइयों से वार्तालाप की।इस कार्यक्रम का संचालन e- चौपाल एवं चौपाल सागर की तरफ से हुआ है ।

इनपुट :- आविद हुसैन

यह भी पढ़े :रात को अच्छी नींद आने के लिए करें घरेलू नुक्से

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp