Visitors have accessed this post 346 times.

सासनी : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अरोग्य आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने को लेकर पात्र लोगों द्वारा रुचि नहीं दिखाई जा रही है। सरकार द्वारा परिवारों के पास स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत के कार्ड बनवाने के लिए पत्र भी पहुंच चुके हैं। ओर काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा अपने सेंटरों पर लाभार्थियों की लिस्ट भी लगा दी गई है। इसके बावजूद भी यह लोग इन कार्डों को बनवाने के लिए आगे नहीं आ रहे।
बता दें कि इस कार्ड के तहत बीमार होने पर पांच लाख रुपये तक का उपचार मुफ्त में होता है। सरकारी अस्पताल में तो उपचार मुफ्त होता ही है साथ में कई प्राइवेट अस्पतालों को भी सरकार ने इस योजना के तहत जोड़ा गया है। जहां काॅमन सर्विस सेंटर संचालक वीएलई को सीएससी अधिकारियों द्वारा बार-बार कार्ड न बानाए जाने पर कार्रवाई की हिदायत दी जा रही है, वहीं आशा आंगनबाडी तथा एएनएम, ग्राम प्रधान, ग्राम रोजगार सेवक आदि द्वारा वीएलई की किसी प्रकार सहायता नहीं की जा रही है। पूरे दिन वीएलई अपनी दुकान छोडकर गांव-गांव जाकर शिविर लगा रहे हैं। फिर भी लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने उनके पास नहीं पहुंच रहे है। हालांकि गांव-गांव में काॅमन सर्विस सेंटर खुल चुके है। जो गांव रह गये हैं उनमें भी सेंटर खोले जाने के लिए सीएससी द्वारा पहल की जा रही है। मगर लोगों ने रूचि न होने के कारण वीएलई को काफी परेशानी हो रही हैै। आयुष्मान प्रभारी डा. प्रभात ने बताया कि आशा द्वारा लाभार्थियों को शिविर में लाकर उनके कार्ड बनवाने में सहायता की जा रही है। जिससे शीघ्र अतिशीघ्र लाभार्थी का कार्ड बन सके। और वह इसका लाभ उठा सके।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp