Visitors have accessed this post 533 times.

इस वर्ष यूपी बोर्ड की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड है।माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश में परीक्षा कराने वाली संस्था है. इसे संक्षेप में यूपी बोर्ड भी कहा जाता है. यह बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा संचालित करता है. यूपी बोर्ड की स्थापना वर्ष 1921 में हुई थी. इसका मुख्यालय प्रयागराज में है हर साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में लगभग 50 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में बैठते हैं यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सार्वजनिक परीक्षा आयोजित करता है. यह देश का शिक्षा बोर्ड था जिसने सबसे पहले 10+2 परीक्षा पद्धति अपनायी थी. यूपी बोर्ड का मुख्य कार्य प्रदेश में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा आयोजित कराना है इसके अलावा राज्य में स्थित विद्यालयों को मान्यता देना, हाईस्कूल एवं इण्टर स्तर के लिए पाठ्यक्रम एवं पुस्तकें निर्धारित करना है यूपी बोर्ड को पूरे प्रदेश में शिक्षक, छात्र एवं अन्य समस्याओं को भी देखना है. केन्द्रीय कार्यालय ने अपना भार कम करने के लिए पांच क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना की गई है. मेरठ में 1973 में, वाराणसी में 1978, बरेली में 1981, प्रयागराज में 1987, गोरखपुर में 2016 में की गई. इन कार्यालयों में क्षेत्रीय सचिव की नियुक्ति की गईं है |

INPUT – Sapna Saxena

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp