Visitors have accessed this post 334 times.

सासनी : कोतवाली पुलिस ने एक युवक को अवैध रूप से बिक्री को ले जा रहे 20 क्वाटर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


एस एच ओ गौरव सक्सेना के अनुसार वह मंगलवार को एस आई विपिन यादव हैडकांस्टेबल कयूम खान कांस्टेबल विनोद कुमार के साथ शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थे तभी उन्हें सूचना मिली कि तिलोठी मोड़ पर एक युवक अवैध रूप से बिक्री के लिए देसी शराब ले जा रहा है। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए युवक की घेराबंदी कर सिलौटी मोड़ से पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसकी जामा तलाशी में 20 क्वार्टर अवैध देसी शराब अप मिश्रित तथा 500 ग्राम यूरिया बरामद किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम पंकज पुत्र कमल सिंह निवासी मोहल्ला चावल वाला बताया है।दूसरी ओर मुखबिर की सूचना पर एसआई हरीश कुमार राजपूत हेड कांस्टेबल कयूम खान कांस्टेबल ओम प्रकाश ने विजयगढ़ रोड से गिर्राज पुत्र केसरदेव को अवैध देसी शराब के 19 क्वार्टर सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया हैइसके अलावा एसआई विपिन यादव हेड कांस्टेबल श्यामवीर सिंह ने पुराने रोड स्थित शराब के ठेका के पीछे से अवैध रूप से बिक्री को ले जा रहे 25 क्वार्टर शराब के तरुण उर्फ गोरा और छोटू पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला 12 सैनी को आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है ।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : जाने अक्षय के डेब्यू के वक्त कितनी साल की थी यह एक्ट्रेस

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE