Visitors have accessed this post 738 times.

हाथरस : कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गांव बरसे के प्रधान द्वारा आज विशेष सफाई व सेनेटाइजर अभियान चलाया गया। मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ रोड स्थित गांव बरसे के प्रधान हरीश कुशवाहा उर्फ भोला भैया द्वारा आज गांव की हर गली व एक एक मकानो को सेनेटाइजर कराया गया। इस मौके पर गांव प्रधान हरीश कुशवाहा द्वारा गांव के लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी को देखते हुए अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई रखे, मास्क लगाकर रहे बार-बार हाथो को धोते रहे। जितना हो उतना ज्यादा ही अपने अपने घरों में रहे, बहुत जी ज्यादा जरूरी होने पर ही बाहर जाने पर मास्क लगाकर जाए। इस कोरोना वायरस से बचाव के लिए नालियों की सफाई, कूड़े के ढेर हटाने, जलभराव न होने देने , हैंडपंपों के आसपास सफाई रखने का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। हम सब लोगो को घरों में रहकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड नियमो का पालन करना चाहिए।गांव में कोरोना वायरस के सक्रमण को रोकने के लिए विशेष सफाई व सेनेटाइजर अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर गांव प्रधान हरीश कुशवाहा के साथ होतीलाल, जसवंत, राजेन्द सिंह,नानक प्रसाद, ऊदल सिंह आदि लोग थे।

INPUT – Brijmohan thinua

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप

http://is.gd/ApbsnE