Visitors have accessed this post 365 times.

मुरसान : बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार मोहल्ला कक्षा लेने हेतु शिक्षक घर- घर जाकर छात्रों और अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं और शिक्षा दे रहे हैं । मुरसान ब्लॉक के गांव कोटा में जब शिक्षक और शिक्षामित्र मोहल्ला कक्षा लेने गए तो कक्षा दो की छात्रा सावनी को क्लास लेते समय कुत्ते ने हमला बोलकर घायल कर दिया। कुत्ते के हमले में कक्षा दो की क्लास में पड़ने वाली छात्रा सावनी घायल हो गई । जिसे शिक्षामित्र रजनी देवी ने छात्रा को मुरसान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाया । विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि मोहल्ला कक्षा से अच्छा है कि विद्यालय खुलवाकर रोस्टर के अनुसार शिक्षण कार्य करवाए जाएं जिससे छात्रों को सुचारू शिक्षण मिल सके। शिक्षकों ने बताया अधिकतर छात्रों के पास कीपैड फ़ोन हैं वो ऑनलाइन कक्षा भी नही ले पा रहे हैं। छात्रों को नियमित शिक्षण विद्यालय से करवाए जाएं।

इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE