Visitors have accessed this post 256 times.

एटा कलेक्ट्रेट पर 15 अगस्त के बाद भारतीय किसान यूनियन (भानु )का विशाल आंदोलन होगा। भारतीय किसान यूनियन (भानु )के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन भानु कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेगी। एटाके किसानों ने बताया है कि विद्युत विभाग किसानों का लगातार शोषण कर रहा है तथा विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं और उनकी आर.सी. काटकर जवरन उनसे जुर्माना बसूला जा रहा है।जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का स्पष्ट आदेश है किअगर कोई भी अधिकारी किसानों का उत्पीड़न करेगा तो उसकी खैर नहीं।लेकिन एटा के बिद्युत बिभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के कान पर जूँ तक नहीं रेंग रही।इसे लेकर गत दिनों एटा के किसानों के एक जत्थे ने भाकियू भानु के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर एटा जिले के बिद्युत बिभाग में तैनात अधिकारियों की शिकायत की थी। यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि यूनियन किसानों का शोषण सहन नहीं करेगी, और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेगी।यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने निर्देश जारी कर कहा है कि किसानों का जो भी उत्पीड़न करे या जो अधिकारी उसके खिलाफ कार्रवाई करे ,भाकियू भानु के कार्यकर्ता उसके खिलाफ जबरदस्त आंदोलन छेड़ें और उनके खिलाफ खुलकर आवाज उठाएं ।आंदोलन की अगुवाई प्रदेश उपाध्यक्ष विक्की ठाकुर, प्रदेश महासचिव अमित यादव उर्फ जॉनी, प्रदेश सचिव प्रशांत यादव, मंडल महासचिव लखन यादव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हर्ष बृजवासी एवं भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता करेंगे । प्रदेश अध्यक्ष योगश प्रताप सिंह ने निर्देश ज़ारी कर कहा है कि15 अगस्त के बाद विद्युत विभाग के तानाशाही रवैये को देखते हुए एटा कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा । उक्त आशय की जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान भाकियू भानु के मंडल महासचिव लखन यादव ने दी है।

रिपोर्टर : मोहित शर्मा

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE