Visitors have accessed this post 212 times.

 हाथरस :  भारतीय कला जगत में अपनी कला साधना द्वारा सामाजिक उत्थान के प्रति निरन्तर प्रयासरत रहते हुए भारतीय बेटियों की शौर्य गाथा को अपनी कूची से उकेरने वाले हाथरस जनपद के प्रख्यात चित्रकार डॉ. भेद प्रकाश सिंह को अंतर्राष्ट्रीय मिशन शक्ति अवार्ड 2021 से नवाजा गया है।
चित्रकार हाथरसी ने आधुनिक दुर्गा ,बेटी को उड़ान जैसी अनेक पेंटिंग्स का सृजन कर समाज में एक मिशाल पेश की है। अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में शान्ती फाउंडेशन ” मिशन शक्ति” के बैनर तले समाज में बेटी बचाओ,मिशन शक्ति, महिला सशक्तिकरण व शिक्षा/सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर चित्रकार हाथरसी को शांति फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी एवं कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार आनंद द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस दौरान शान्ती फाउंडेशन गोण्डा कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण भारत की नाइजीरिया से संस्था प्रभारी तथा तमाम अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदाधिकरियों के द्वारा ऑनलाइन बालिका शिक्षा व उनके योगदान पर विचार रखे गए । चित्रकार हाथरसी ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस दिन बेटी को जन्म के दिन मारने की प्रथा आखिरी होगी, उस दिन से हर दिन नवरात्री होगी।

    व्यूरो रिपोर्ट