Visitors have accessed this post 295 times.

हाथरस : सर्व मंगल पूजा कलिकाल में बहुत सी सांसारिक व्यधाओं से बचाती है। यह तो सर्व विदित है कि ‘कलियुग केवल नाम अधारा। सुमिर-सुमिर नर उतरहिं पारा।।’ जब नाम उद्धारक है तो पूजा तो सर्व सुखकारी होती है। यह उद्गार पूजाचार्य रमेशचन्द्र जी दीक्षित ने यहां पराग डेयरी के सामने हरिअनंता रेजीडेंशी में आयोजित भूमि पूजन सर्व कल्याण पूजा अनुष्ठान के मौके पर व्यक्त किए। इस मौके पर विघ्नविनाशक श्री गणेश, नवग्रह, वास्तु देवी, विश्वकर्मा व इंद्रदिक देवताओं का आह्वान कर आमंत्रित किया गया। साथ ही विधि-विधान के साथ सभी देवी-देवताओं का पूजन किया। पूजन के बाद मंगलकारी सर्व विघ्नहर्ता महावली हनुमान जी से हरिअनंता रेजीडेंशी में सदैव कृपा बनाये रखने की कामना की गई। पूजन में मुख्य यजमान हेमंत सेंगर, द्वितीय यजमान विजय चौधरी तृतीय यजमान देवेंद्र सिंह के अलाव अन्य यजमानों ने पूजन कर यथायोग्य दक्षिणा चढ़ाई। पूजा व भूमि पूजन के मौके पर यतेंद्र सेंगर, लवानियां, वरुण शर्मा, संजय सिंह, बोबी प्रधान, आदर्श सक्सेसना एडवोकेट, राकेश शर्मा, भूवेंद्र सेंगर, हर्ष सेंगर, देवेश दीक्षित एडवोकेट, नीरज चौधरी, अनिल कुमार, अपर शासकीय अधिवक्ता सिविल टर्मेश सिंह, कृष्णकांत गुप्ता, वंश गुप्ता, पवन कुशवाहा, अंकित, जीतू, मोनू,विनोद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

INPUT : BRAJMOHAN THINUA