Visitors have accessed this post 338 times.

सिकंदराराऊ : अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद राजवीर सिंह दिलेर से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर मिला और एसडीएम ,तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग की।

सांसद ने अधिवक्ताओं से कहा कि बार और बेंच के रिश्ते मधुर होने चाहिए। वह उपजिलाधिकारी का न्यायलय हो अथवा तहसीलदार व नायब तहसीलदार का । यहां से सीधा न्याय का मामला जुड़ा हुआ है। इसलिए कार्य में बाधा नहीं आनी चाहिए । वह इन अधिकारियों से वार्ता करेंगे तथा सीधे जनता से जुड़े मामले पर अधिवक्ताओं को अवगत करा देंगे।
श्री दिलेर ने कहा कि अधिवक्ता भी उनके ही लोकसभा से आते हैं और वह भाजपा से भी जुड़े हुए हैं। अधिवक्ताओं की बात को वह जिलाधिकारी के यहां रखकर सामंजस्य बनाने की कोशिश करेंगे अधिवक्ता एवं अधिकारी एक धुरी हैं जो इस क्षेत्र के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों की समस्या का समाधान कानूनी रूप से करते हैं। उन्हें मालूम है कि यहां अधिवक्ता एवं तहसीलदार आपस में एक दूसरे आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं । इस मसले पर जिलाधिकारी के पास बैठकर दूध का दूध पानी का पानी करा देंगे। जो बात सही होंगी उस पर कुछ दिन में निर्णय हो जायेगा ।
प्रतिनिधि मंडल में रणवीर सिंह, हुकम सिंह बघेल, केएम कुलश्रेष्ठ ,नरेश प्रताप सिंह, वीरेश पुंढीर आदि अधिवक्ता शामिल थे।

इनपुट : विनय चतुर्वेदी