Visitors have accessed this post 444 times.

हाथरस : थानों में हो व्यक्ति के मानव अधिकारों के संरक्षण व संर्वद्धन एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैध को जनपद के थानों मे व्यक्ति के मानव अधिकारों की रक्षार्थ हेतु मा. सुप्रीम कोर्ट एवं मा. आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्ण रुपेण पालन कराने हेतु दिया

ज्ञापन में मांग की कि पीडितों को त्वरित न्याय देने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर अपराधियों के खिलाफ न्याय संगत कार्रवाई की जाए ।उक्त क्रम में कोतवाली चंदपा के अंतर्गत आरएसएस कार्यकर्ता की समुचित न्याय व्यवस्था के तहत सुनवाई ना होने एवं समुचित इलाज प्रक्रिया का पालन न होने के कारण मृत्यु हो जाना संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन के साथ साथ दुखद व विचारणीय योग्य बातें हैं जमीनी स्तर पर हालात की भयावहता को देखते हुए पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए जिससे कि जनपद की कानून व्यवस्था के साथ-साथ पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बना रहे और व्यक्ति की न्याय के प्रति अवधारणा और सुद्रढ़ हो ।
पीडितों की थाना स्तर पर समुचित सुनवाई के साथ साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार उच्च आचरण का रहना चाहिए ।
अंत में मांग की कि जनपद के प्रत्येक थानों में मा. सुप्रीम कोर्ट ,मा. आयोग एवं सरकार के दिशा निर्देशानुसार सहज व सरल न्याय आम आदमी को दिलाकर संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों का संरक्षण व संर्वद्धन कराकर न्याय की अवधारणा को मजबूत किया जाये
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल, जिला मीडिया सचिव राजेश वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।