breaking 1

Visitors have accessed this post 198 times.

सिकंदराराऊ : नक्शा दुरुस्ती आदेश होने के बावजूद पैमाइश न होने से पीड़ित महिला किसान द्वारा कई बार जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं। परंतु समस्या का समाधान नहीं हो रहा । जिससे वह दर-दर भटकने को मजबूर है।
अनिल कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी गांव हुसैनपुर सिकंदराराऊ ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि गाटा संख्या 456 व 457 खेत पीड़ित की मा राम-राम बेटी पत्नी जयप्रकाश के नाम पर दर्ज है। पीड़ित मेड़बंदी कराए जाने हेतु कई प्रार्थना पत्र दे चुका है । लेकिन आज तक कोई पैमाइश नहीं हुई है। पड़ोसी काश्तकार दबंग व झगड़ालू प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। इससे पूर्व 20 मई 2022 व 4 जून 2022 को भी प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन उसके बावजूद कोई पैमाइश करने के लिए नहीं पहुंचा। राजस्व कर्मियों द्वारा टालमटोल की जा रही है। राजस्व टीम गठित करके पैमाइश कराई जाए। जिससे पीड़ित की समस्या का निस्तारण हो सके। नक्शा दुरुस्ती का आदेश 12 सितम्बर 2018 को जिलाधिकारी के न्यायालय में वाद निस्तारित किए जाने पर पीड़ित के हक में हुआ था। उसके बाद पीड़ित ने मेड़बंदी हेतु उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ के यहां एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसे लंबा अरसा बीत चुका है। बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद तहसील प्रशासन की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया गया है। पीड़ित किसान चक्कर लगा लगा कर थक चुका है। लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। पीड़ित किसान मां बेटे ने तत्काल पैमाइश कराए जाने के आदेश पारित किए जाने की मांग की है।