Visitors have accessed this post 165 times.

पुरदिलनगर : आज राम बरात का आयोजन रामलीला कमेटी द्वारा किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियों के साथ राम बारात निकाली गई। राम बारात रामलीला ग्राउंड से अपने निर्धारित मार्गो से होते हुए निकाली गई। जहां लोगों ने रास्ते में झांकियों की आरती उतारकर पूजा अर्चना की तथा प्रसाद का वितरण किया गया। पूर्व चेयरमैन हर्षकांत कुशवाह के आवास पर मां दुर्गे की झांकी की आरती उतारकर पूजा अर्चना की और प्रसाद का वितरण किया गया। वहां से चलने के बाद बारात अपने निर्धारित स्थानों से होते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंची। रामलीला में राम बारात में सबसे आगे भोले बाबा की सेना चल रही थी । उसके बाद गुरु वशिष्ट के साथ दशरथ जी एक सिंहासन पर विराजमान थे। उनके पीछे-पीछे राम लक्ष्मणभरत शत्रुघ्न की मनोहारी झांकियां बारात में सुशोभित थी। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स लगाया गया। उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान , क्षेत्राधिकारी ब्रह्म सिंह , प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी राम नरेश सिंह अधीनस्थों के साथ बारात सुरक्षा की द्रष्टि से मौजूद रहे।

यह भी देखें :-