Visitors have accessed this post 261 times.

हाथरस : अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन /भंडारण/अपमिश्रण के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में जनपद हाथरस में आबकारी टीम द्वारा थाना हाथरस गेट अंतर्गत बस स्टैंड क्षेत्र, सादाबाद गेट, मंडी समिति क्षेत्र,लहरा क्षेत्र,रुहेरी क्षेत्र, नगला मोथा,नगला कुंवरजी आदि क्षेत्रों में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर दबिश / छापेमारी की कार्यवाही की गई। साथ ही उक्त क्षेत्र में स्थित देशी, विदेशी, बियर की फुटकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर स्टॉक का सत्यापन किया गया और रैंडम आधार पर बोतलों और पौवों को स्कैन किया गया। समस्त विक्रेताओं को ईपाज़ मशीनों से बिक्री के निर्देश दिये गए तथा राजस्व हित मे अधिक से अधिक उठान करने के निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित होटलों/ढाबों की सघन तलाशी लेते हुए संचालकों/होटल मालिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए सख्त दिशा निर्देश दिए गए की अपने होटल परिसर में किसी को भी मदिरापान न करने दें।

इस दौरान किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदी नहीं हुईं।
कार्यवाही के दौरान क्षितिज कुमार आ. नि. क्षेत्र-01, ए एल मिश्रा, आ. नि. क्षेत्र 04 मय आबकारी टीम उपस्थित रहे ।