Visitors have accessed this post 122 times.

वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर की जन्म जयंती के अवसर पर सासनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करने के बाद समाज के जानकारों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान पाल बघेल समाज के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

अहिल्याबाई होल्कर का जयंती कार्यक्रम सासनी के मोहल्ला पल्टन में रखा गया। इसमें पाल बघेल समाज के अलावा दूसरे समाज के लोग भी शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप के नवनिर्वाचित सदस्य भानू सिंह पहुंचे।

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी तथा इतिहास-प्रसिद्ध सूबेदार मल्हारराव होलकर के पुत्र खण्डेराव की धर्मपत्नी थीं। उन्होने माहेश्वर को राजधानी बनाकर शासन किया।

मनीष धनगर ने किया कार्यक्रम का संचालन किया। अन्य लोगों में कन्हैया लाल, भगवान सिंह, ओम प्रकाश बघेल, कर्ण प्रकाश धनगर, अभिषेक पंडित, दीपचंद्र बघेल, नागेश बघेल, धर्मेन्द्र चौधरी, रमेश बघेल, संतोष बघेल, सुनहरी लाल, प्रताप बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।

INPUT – BUERO REPORT

यह भी देखें :-