Visitors have accessed this post 69 times.

सिकंदराराऊ : नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में होली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। रंग,गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती के साथ रंगों का त्योहार होली सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर तरफ होली की धूम थी। बच्चे, बूढ़े,जवान सभी होली की मस्ती में थे। कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। होली आई रे कन्हाई, रंग बरसे की धून पर लोगों का जो थिरकना शुरू हुआ वह दोपहर तक जारी रहा। सड़क पर मतवालों की टोली चल रही थी जिनका काम हर आने जाने वालों को रंगों से सराबोर करना था।
अबीर-गुलाल लगाते हुए लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। बच्चे-युवा, महिला-बुजुर्ग सभी ने होली का त्योहार धूमधाम से मनाया। होली के रंगों में डूबी होल्यारों की टोली गली-गली में पहुंची और भव्य होली खेली। लोगों ने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाया और गीतों पर जमकर झूमे नाचे। जगह-जगह सामूहिक होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

INPUT – VINAY CHATURVEDI

यह भी देखें:-