Visitors have accessed this post 1146 times.

TV30 INDIA ( रिपोर्ट- विष्णु पाण्डेय ):जनपद जालौन के कोंच में सीओ कोंच रूकमणि वर्मा ने मौरंग बालू से लदे ओवरलोड दो ट्रकों को पकड़ लिया। वहीं एक ट्रक में नम्‍बर प्‍लेट में नम्‍बर सही नहीं था जिस कारण उसे भी पकड़कर कोतवाली में खड़ा कर दिया। मौरंग बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों एवं बिना एमएम ग्‍यारह के ट्रकों पर अंकुश लगाने के लिये सीओ कोंच गश्‍त पर थीं तभी उन्‍हें दो ट्रक बालू से लदे दिखाई दिये जिन पर ओवरलोड मौरंग बालू लदी थी जिस पर सीओ ने कोतवाली में दोनों ट्रकों को कोतवाली में लाकर खड़ा करवा लिया, वहीं एक ट्रक में नम्‍बर न होने पर उसे भी कोतवाली में लाकर खड़ा करवा लिया हैं। सीओ कोंच रूकमणि वर्मा ने बताया कि एक ट्रक चालक मौका देखकर भाग खड़ा हुआ जबकि दो ट्रकों के ओवरलोड होने के कारण एवं एक ट्रक में नम्‍बर प्‍लेट न होने के कारण कोतवाली में खड़ा कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।