Visitors have accessed this post 547 times.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास एवं सुशासन की नीतियों से गोरखपुर और फूलपुर का उपचुनाव प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अवसरवादी एवं सौदेबाजी के इस गठबंधन को नकार चुकी है। इसी अवसरवाद एवं सौदेबाजी के गठबंधन ने प्रदेश के समक्ष पहचान का संकट पैदा किया। भ्रष्टाचार, अराजकता एवं जगंलराज को बढ़ावा दिया, अब प्रदेश नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है।

क्या सरकार के 11 माह के कार्यकाल की परीक्षा भी उप चुनाव है… के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर चुनाव परीक्षा होती है। निकाय चुनाव में भी प्रदेश के 16 नगर निगमों में 14 पर विजय हासिल की। सिकंदरा उप चुनाव भी जीते, फूलपुर और गोरखपुर का उप चुनाव भी भाजपा ही जीतेगी। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा-कांग्रेस सभी एक हो जाएंगी तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा, भाजपा जीत हासिल करेंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव चिंता का विषय नहीं, लोकतांत्रिक उत्सव है। लोकतंत्र के इस उत्सव ने छोटे-बड़े, ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने साढ़े तीन साह के कार्यकाल में 125 से अधिक गरीबों के कल्याण की योजनाएं लाई है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, जनधन खाते आदि का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश और दुनिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिस रूप में स्वीकार किया है। सपा-बसपा के गठजोड़ से राज्यसभा की सीट हासिल करने की रणनीति पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह इस दिशा में नहीं सोच रहे बल्कि प्रदेश के विकास की चिंता कर रहे हैं।