Visitors have accessed this post 563 times.

सहपऊ विकास खंड के सभी परिषदीय विद्यालयों में कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों की लर्निंग आउट कम्स परीक्षा आयोजित की गई। कुल 8090 विद्यार्थियों में से 6182 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी। 1908 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे। बीईओ बीएन देवपुरिया ने प्राथमिक विद्यालय मीरपुर,नगला परसू,गुतहरा प्रथम एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय वास वित्ता,गुतहरा,एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जाकर परीक्षा का निरीक्षण किया। 74 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इधर, सादाबाद खंड विकास अधिकारी प्रतिमा निमेष ने गांव धनोली के प्राइमरी विद्यालय का निरीक्षण किया।

INPUT – Akhilesh kumar

यह भी पढ़े : CBSE classes का नया बैच तुरंत रेजिस्ट्रेन कराएं

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp