Visitors have accessed this post 563 times.

सादाबाद क्षेत्र के गांव चिरावली में
खेत में आलू कम निकलने की वजह से सदमे में आए किसान की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया।
गांव चिरावली निवासी अनिल कुमार (42 वर्ष) पुत्र जवाहर सिंह उर्फ डॉ. रामवीर सिंह सोमवार की शाम को अपने खेत पर गए थे। खेत पर आलू की खुदाई चल रही थी। उन्होंने करीब 15 बीघा खेत में आलू की फसल की थी, लेकिन जमीन से काफी कम मात्रा में आलू निकलने से वह परेशान हो गए। उन्होंने शाम को घर आकर खेत से कम आलू निकलने की बात परिजनों को बताई। इसके बाद वह सो गए, लेकिन जब मंगलवार की सुबह वह रोजाना की तरह नहीं जगे तो परिजनों को चिंता हुई। जब परिजन उनको जगाने पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था। जब परिजनों ने जंगले से झांककर देखा तो अनिल बेसुध पड़ा हुआ था। परिजनों से सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दरवाजे को तोड़ा तो देखा कि अनिल की मौत हो चुकी थी। परिवार वालों में कोहराम मच गया। मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। गांव चिरावली प्रधान प्रेमवीर सिंह ने बताया कि अनिल उनके ताऊ का बेटा था। उसके करीब एक बीघा खेत में सिर्फ 30 बोरे ही आलू निकले थे, जिससे वह परेशान था। सोते समय ही सदमा लगने से उसकी मौत हो गई ।

INPUT – Akhilesh kumar