Visitors have accessed this post 509 times.

हाथरस : कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के फलस्वरूप उत्पन्न संकट की इस घड़ी में जनपद न्यायाधीश विवेक संगल की अध्यक्षता में सभी न्यायिक अधिकारीगण जिसमें आशीष जैन, अपर जनपद न्यायाधीश, योगेन्द्र राम गुप्ता, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी अधि्., बीडी भारती, प्रधन न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, श्रीमती प्रतिभा सक्सैना, विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट, अबुल कैश, अपर जनपद न्यायाधीश, विनय आर्य, अपर जनपद न्यायाधीश, योगेन्द्र चौहान, अपर जनपद न्यायाधीश, श्रीमती शिव कुमारी, सिविल जज व.प्र. प्रभारी सचिव, सुशील कुमार सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, डा.लकी, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सादाबाद, सौरभ गौतम, न्यायिक मजिस्ट्रेट, सादाबाद, द्वारा स्थान जवाहर स्मारक इण्टर कॉलेज, मीतई में पहुॅचकर जरूरतमन्द गरीब एवं मजदूरों को खाद्य सामग्री जिसमें आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले आदि राहत सामग्री के रूप में 50 परिवारों को वितरित की गई तथा 20 परिवारों को सादाबाद में उक्त सामग्री गरीब एवं जरूरत मंद व्यक्तियों को वितरित की गई। कुल 70 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई।

सुनील कुमार सेल टैक्स अधिकारी एवं थानाध्यक्ष चंदपा द्वारा गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों का चयनित किया गया। जिन्हे खाद्य सामग्री वितरित की गई। जनपद न्यायाधीश के मार्ग दर्शन में आयोजित कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी उपस्थित व्यक्तियों, महिलाओं एवं बच्चों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने घरों से बाहर तभी निकले जब कोई आवश्यक कार्य हो अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। भीड़-भाड़ की जगह से दूर रहें। अपने आस-पास के व्यक्तियों को संक्रमण के बारे में जागरूक करें। घर में साफ-सफाई रखें। अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोयें।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी पढ़े : सफर के दौरान कितनी शराब ले जा सकते हैं अपने साथ 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE