Visitors have accessed this post 820 times.

हसायन (हाथरस) : लॉकडाउन टू के दौरान कोरोना योद्वाओं के रूप में कोतवाली पुलिस के समक्ष ग्राम पंचायत पिछौंती में ग्राम प्रधन उर्मिला देवी सेंगर के द्वारा गांव के गरीब परिवार के सदस्यों को राशन सामिग्री व मास्क के अलावा अंग वस्त्रा के रूप में महिलाओं को साडी व पुरूषों को पेंट शर्ट वितरित करते हुए कोतवाली पुलिस का स्वागत किया। गांव में ग्रामीणों ने कोरोना योद्वाओं के जयकारे भी लगाए गए। कोतवाली प्रभारी डीके सिसौदिया व भाजपा नेता तेजवीर सिंह सिसौदिया ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण भंयकर बीमारी हैं। हमें शासन प्रशासन के आदेशों के अनुसार घर में रहकर अपना व परिवार के सदस्यों के साथ समाज के लोगों की सुरक्षा के लिए घर में रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि घर से जरूरी कार्य के दौरान ही बाहर सुरक्षात्मक उपाय के तहत मास्क व दस्ताने पहनकर ही बाहर निकले। उर्मिला देवी, महेश सेंगर, उमेश सेंगर, पवन सेंगर, तरूण सेंगर, प्रकाश सिंह, जसवंत सिंह, आशीष शर्मा, पप्पू बघेल, शीटू सिंह, सुंदर सिंह, राजू दुकानदार, छोटू सिंह, गगन सिंह, देवेन्द्र कुमार उर्फ टौनी, गुड्डू जादौन, गौरव कुमार, तेजेन्द्र प्रताप, सीपी सिंह, अरविंद कुमार, पफुलवारी सिंह राणा मौजूद थे।

इनपुट : राहुल शर्मा