Visitors have accessed this post 543 times.

हाथरस : मानव सेवा ही, सर्वोपरि है , शास्त्रों में मानव सेवा ही ईश्वर सेवा माना गया है।
एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स ने अपने मानवीय सेवाओं को सर्वोपरि रखते हुए। धार्मिक रीति रिवाज से एक अज्ञात शव का कराया दाह संस्कार।
दिनांक 22 मई को एक 40 वर्षीय महिला का शव कोतवाली हाथरस गेट के अन्तर्गत किंदोली बम्बा मे बहती हुई मिली थी जिसकी वायरलेस कर शिनाख्त के प्रयास किए गए लेकिन शिनाख्त ना होने पर लावारिस घोषित कर उसका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया हाथरस गेट कोतवाली पुलिस एसआई विपिन यादव चौकी मण्डी प्रभारी द्वारा समाजसेवी सुनीत आर्य व एडीएचआर राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय से अज्ञात शव के दाह संस्कार के लिए कहा । समाजसेवी निस्वार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल एवं सदस्य मनीष अग्रवाल के सहयोग से आज पत्थर वाली श्मशान गृह पर लावारिस शव का दाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज से किया गया सामाजिक कार्यकर्ताओं में प्रवीन वार्ष्णेय, सुनीत आर्य, सुनील अग्रवाल अध्यक्ष निस्वार्थ सेवा संस्थान, सदस्य मनीष अग्रवाल,शैलेंद्र सावंलिया, चेतन अग्निहोत्री एवं पुलिस की तरफ से कांस्टेबल अजीत सिंह, एवं महिला कांस्टेबल शिवानी भाटी आदि मौजूद रहे।

इनपुट : राजदीप तोमर

यह भी पढ़े : कोरोना काल में बनाकर पीएं यह काढ़ा ,मिलेंगे काफी फायदे

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE