Visitors have accessed this post 465 times.

सादाबाद : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सेवा केंद्र मानिकपुर जलेसर रोड़ पर नवदुर्गा का पर्व मनाया गया। इस दि न आयोजित चैतन्य देवी झांकियों के दर्शन देवी भक्तों को कराए गए। विधि विधान पूर्वक देवीभक्तों मातारानी की आरती उतारकर उनका आर्शीवाद लिया।
कार्यक्रम में सादाबाद प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने कहा कि नवरात्रि का त्यौहार याद दिलाता है कि हर आत्मा अपने अंदर के असुरों को समाप्त करके दैवीय संस्कार को धारण करे। पवित्रता , प्रेम , शांति , खुशी , इन्हें दैवीय संस्कार कहते हैं। काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार ये आसुरी संस्कार हैं। दोनों ही हर आत्मा में हैं, इसलिए आसुरी संस्कारों पर विजय भी हमें स्वयं ही प्राप्त करनी होगी ।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी राधा बहन, डॉ. राघव, प्रेम यादव, डीएस यादव, पूजा बहन, कमलेश बहन आदि मौजूद रहे।

input : akhilesh kumar